Junior Engineers bribery:
धनबाद। धनबाद स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बोकारो जिले के कसमार प्रखंड में कार्यरत मनरेगा के दो जूनियर इंजीनियरों आशीष कुमार और राजीव कुमार को 5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह इस वर्ष एसीबी की 10वीं बड़ी कार्रवाई है। एसीबी के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार महतो ने जानकारी दी कि एक व्यक्ति ने दोनों इंजीनियरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता को वर्ष 2024 में मनरेगा के तहत आम बागवानी योजना मिली थी, जो पांच वर्षों के लिए स्वीकृत की गई थी। इस योजना के अंतर्गत मजदूरों से बागवानी की देखरेख, सफाई और सिंचाई जैसे कार्य करवाए जाते हैं।
रिश्वत के बिना रोक देते थे भुगतानः
शिकायतकर्ता के अनुसार, वर्ष 2024-25 के दौरान 11 किस्तों में कुल 1,38,688 की मजदूरी जारी की गई थी। लेकिन, जेई आशीष कुमार हर बार भुगतान से पहले रिश्वत की मांग करते थे और पैसे नहीं देने पर भुगतान रोक दिया जाता था। आरोप है कि वर्ष 2025-26 की मजदूरी के लिए शिकायतकर्ता की पत्नी ने जब आवेदन दिया, तो जेई आशीष कुमार ने मजदूरी की राशि जारी करने के एवज में 5,000 की रिश्वत मांगी।
शिकायत के बाद मामले की जांच कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच के बाद एसीबी ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आशीष कुमार को कसमार प्रखंड कार्यालय परिसर से और राजीव रंजन को शिकायतकर्ता से 5,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ें
Ranchi Municipal Corporation: रांची के अवैध रूप से संचालित खटालों के खिलाफ आरएमसी का अभियान शुरू