रांची। केरल में बुधवार पांच मार्च से शुरू हो रहे विमेंस अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में रांची की दो बालिकाओं का चयन किया गया है।
बूटी क्रिकेट क्लब की विजेता कुमारी और पलक कुमारी इसमें शामिल हैं। कुमारी पलक रांची जिला से खेलती हैं और विजेता कुमारी बोकारो जिला से खेलती हैं।
ये दोनों बूटी क्रिकेट क्लब के कोच कुमार पंचित से प्रशिक्षण ले रही हैं। इस चयन से बूटी क्रिकेट क्लब के सचिव व मुखिया जुगन मुंडा सहित क्लब के सभी सदस्यों ने दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इसे भी पढ़ें