Two elephants fall:
रामगढ़। जिले के गोला वन क्षेत्र के परसाडीह जंगल में गुरुवार सुबह दो हाथी (मां और बच्चा) अचानक एक कुएं में गिर गए। घटना की खबर जंगल से गांव तक फैलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। कुएं पर हाथियों का ध्यान नहीं गया और गहराई में गिरने के बावजूद दोनों जिंदा हैं। कुएं में पानी कम था, जिससे हाथियों की जान बच गई। कुएं की गहराई और घनी झाड़ियों के कारण हाथी स्वयं बाहर नहीं निकल पाए। कुआं मनरेगा योजना के तहत खोदा गया था और सुरक्षा घेरा नहीं था।
रेस्क्यू ऑपरेशन
वन विभाग की टीम जेसीबी मशीन और अन्य उपकरणों की मदद से हाथियों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे दूरी बनाए रखें और रेस्क्यू में सहयोग करें।
सुरक्षा और भविष्य की चेतावनी
ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से सभी खुले कुओं को सुरक्षित करने की मांग की है। गोला वन क्षेत्र में वर्तमान में लगभग 42 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिससे जंगल और गांवों के आसपास हाथियों की आवाजाही लगातार बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें