रामगढ़। पतरातू रेलवे फाटक के निकट रेल ओवरब्रिज कंस्ट्रक्शन साईट पर निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन पर बा इक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग कर दी। साथ ही अपराधियों ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के नाम का पर्चा भी फेंका, जिसमें बिना इजाजत काम नहीं करने की चेतावनी दी गई।
घटना की सूचना पर पतरातू एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंची और आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस प्रशासन इस कोशिश में है कि झारखंड में पहले जैसी ऐसी धमकियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके ताकि झारखंड में विकास की कम न हो।
इसे भी पढ़ें
रामगढ़ की तीरंदाज तमन्ना वर्मा ने सीनियर नेशनल झारखंड टीम में बनाई जगह