रांची : बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव से चार धाम की यात्रा के लिये निकली दो बसें शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है। वहीं आधा दर्जन तीर्थयात्री घायल हो गये हैं। मृतकों में ठाकुरगांव का अशोक भगत उर्फ खेदन भगत (65) तथा बसंत यात्री बस का ड्राइवर रांची निवासी बालेश्वर साहू (62) शामिल हैं।
घटना की सूचना पाकर खेदन भगत के परिजन ठाकुरगांव से डेहरी के लिये रवाना हो गये हैं।
घटना के लेकर बताया जा रहा कि सुबह के समय बिहार के डेहरी में तीर्थयात्रियों की बस में खराबी आ गयी।
जिसे ठीक कराने के दौरान सड़क किनारे खड़ी बस को कोयला लदे ट्रक ने टक्कर मार दी।
बराबर तीर्थयात्रा को ले जाता था खेदन
गौरतलब है कि ठाकुरगांव निवासी अशोक भगत उर्फ खेदन भगत बहुत ही धार्मिक और मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था।
वह पिछले बीस वर्षों से लगातार तीर्थयात्रियों को भाड़े के बस में विभिन्न तीर्थधामों की यात्रा में ले जाने का काम करता था।
इस बार दो यात्री बसों में अयोध्या समेत चार धाम की यात्रा के लिए ठाकुरगांव से यात्रियों की बस शुक्रवार को रवाना हुआ था।
बस में बुढ़मू के बेड़वारी, ठाकुरगांव, मांडर, बेड़ो, इटकी, रांची, हिनू समेत कई जगहों के तीर्थयात्री सवार थे।
इसे भी पढ़ें
प्रियंका गांधी ने सरकार पर चुनावी बांड पर फैसले के बाद न्यायपालिका पर ‘दबाव’ डालने का लगाया आरोप