Electrocution accident:
लातेहार। लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरमरी गांव में करंट की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की जान चली गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
छत पर खुला था बिजली का तारः
जानकारी के अनुसार बजरमरी गांव निवासी विनय उरांव अपने घर के छत पर बोदी तोड़ रहे थे। जहां बोदी के पास बिजली का तार लगा था। इसी क्रम में अचानक विनय उरांव बिजली के तार के संपर्क में आ गए और छटपटाने लगे। विनय को छटपटाता देख पास में ही खड़े चचेरे भाई प्रकाश उरांव उसे देखने दौड़कर उसके पास गए। लेकिन, वह भी करंट की चपेट में आ गए और दोनों बेहोश होकर छत पर गिर गए। जिसे आसपास के लोगों ने देखा तो दौड़कर वहां पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
ग्रामीण कर रहे मुआवजे की मांगः
परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताले ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों ने बताया कि छत पर खुला तार था, उसी की चपेट में आने से दोनों भाइयों की मौत हुई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतक के परिवार को ततकाल सहायता राशि दी जाये।
इसे भी पढ़ें
Kanwariyas die: करंट लगने से पिकअप वैन में 5 कांवड़ियों की मौत, 4 घायल