रांची। नशा कारोबार के खिलाफ रांची पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
पिछले एक महीने के दौरान रांची पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इस कारोबार से जुड़े 90 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इसी क्रम में सोमवार को एसएसपी चंदन कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
टीम ने लालपुर थाना क्षेत्र से दो युवक को 06.13 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।
इनमें अंकित लकड़ा और नितिन खलखो शामिल है। दोनों गिरफ्तार युवकों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।
इसे भी पढ़ें