रांची। ईडी की छापेमारी के बाद मंत्री आलमगीर आलम के बयान से एक नया ट्वीस्ट आ गया है।
सोमवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर के पीएस संजय लाल के नौकर के घर से ईडी ने छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश जब्त किया है।
नोटों की बरामदगी पर मंत्री आलमगीर ने कहा कि संजय लाल मेरा पीएस बनने से पहले दो औऱ मंत्रियों के पीएस रह चुका है।
वो सरकारी मुलाजिम हैं। आलमगीर ने कहा कि हम अनुभव के आधार पर पीएस का चयन करते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया है। इन सब बातों को ध्यान में रखकर उनको पीएस बनाया गया था।
ईडी की कार्रवाई पर मंत्री ने कहा कि मुझे भी उतना ही मालूम है, जितना मीडिया को। जब तक ईडी अपनी जांच पूरी नहीं कर लेती है औऱ जब तक जांच एजेंसी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच जाती है, तब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ईडी की रिपोर्ट आने के बाद वे इस विषय पर कुछ बोल पायेंगे।
इधर, मंत्री आलमगीर आलम के PS के नौकर के घर से नोटों को नोट ले जाने के लिए और 6 बड़े बाक्स मंगाये गये हैं। अब तक कुल 12 बक्से मंगाये गये हैं।
इसे भी पढ़ें
रांची में जमीन कब्जा और भू माफिया की सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी