मुंबई, एजेंसियां। 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव की 4 जून 2024 मंगलवार को रही मतगणना के शुरुआती रुझान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बढ़त मिलती दिखाई दे रही रही है।
हालांकि, कांग्रेस नीत इंडिया गठबंधन भी एनडीए को टक्कर देता दिखाई दे रहा है। मतगणना के शुरुआती रुझान के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई के साथ प्री-ओपन हुआ।
प्री-ओपनिंग में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 614.62 अंक या 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 77,083.4 अंक पर खुला।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने 431 अंक या 1.85 फीसदी की तेज बढ़त के साथ 23694.9 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की।
लेकिन, कुछ ही देर में बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,715.78 अंक गिरकर 74,753 अंक पर खुला।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 539.1 अंक फिसलकर 22,724.80 अंक पर खुला।
कारोबार के दौरान सुबह के 11 बजे सेंसेक्स 3205.75 अंकों के साथ 73236 अंकों तक गिर गया। वहीं, निफ्टी 1015 अंक तक लुढ़का।
इसे भी पढ़ें