Stock market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर तेल आयात पर टैरिफ बढ़ाने की धमकी से भारतीय शेयर बाजार पर सोमवार को दबाव देखा गया। बीएसई सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 351.6 अंक की गिरावट आई और यह 80,665.8 अंक पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 101 अंक गिरकर 24,619.2 के स्तर पर खुला। बाजार की इस कमजोरी का असर स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों पर भी पड़ा, जो क्रमशः 0.07% और 0.49% तक गिर गए।
प्रमुख कंपनियों के शेयरों में गिरावट
शेयर बाजार में सबसे ज्यादा नुकसान BEL, अडानी पोर्ट्स, इंफोसिस, HDFC बैंक, रिलायंस और सन फार्मा के शेयरों को हुआ, जिनमें 1.37% तक की गिरावट देखी गई। इसके विपरीत, एक्सिस बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी और भारती एयरटेल जैसे शेयर हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
सेक्टरल प्रदर्शन
निफ्टी आईटी, FMCG, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में कारोबार करते दिखे। वहीं, PSU बैंक, मेटल, मीडिया और फार्मा सेक्टर हरे निशान में बंद हुए।
विश्लेषक की प्रतिक्रिया
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वी के विजयकुमार ने कहा कि ट्रंप का यह बयान भारत-अमेरिका संबंधों को प्रभावित कर सकता है और इससे भारत के निर्यात व GDP पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। उनका मानना है कि यदि टैरिफ बढ़ा तो निफ्टी 24,500 के सपोर्ट लेवल से नीचे जा सकता है। निवेशकों को संयम बरतने और फिक्स्ड इनकम विकल्पों पर विचार करने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में IT-मेटल सेक्टर की जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 418 अंक चढ़ा