US-China relations:
वॉशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के रेयर अर्थ की खनिजों पर नई एक्सपोर्ट कंट्रोल के जवाब में शुक्रवार को 100% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी दी थी। इसके तुरंत बाद उनके रुख में नरमी देखी गई। रविवार को ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और चीन का रिश्ता आगे ठीक रहेगा, और उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भी तारीफ की।
ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा
ट्रंप ने एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, “शी जिनपिंग अपने देश के लिए अच्छे नेता हैं। वह मंदी नहीं चाहते और मैं भी नहीं चाहता कि अमेरिका को नुकसान पहुंचे। चीन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, सब बढ़िया होगा।” सोशल मीडिया पर भी ट्रंप ने लिखा कि उनका मकसद चीन को नुकसान पहुँचाना नहीं है।इस नरम रुख के पीछे अमेरिकी स्टॉक मार्केट में शुक्रवार को हुई भारी गिरावट भी बताई जा रही है, जो ट्रेड वॉर की बढ़ती आशंकाओं से प्रभावित थी। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका 1 नवंबर से चीन के महत्वपूर्ण उत्पादों और सॉफ्टवेयर पर निर्यात नियंत्रण लागू करेगा।
हालांकि ट्रंप ने टैरिफ लगाने की योजना अभी भी बरकरार रखी है। चीन ने गुरुवार को दुर्लभ धरती और संबंधित तकनीकों के निर्यात पर अतिरिक्त रोक लगाई थी, जिसे हाई-टेक उद्योग के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। बीजिंग ने कहा कि वह अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए तैयार है।
विश्लेषकों का कहना
विश्लेषकों का कहना है कि टैरिफ की धमकी और शी जिनपिंग की तारीफ दोनों कदम अमेरिका की विदेश नीति में संतुलन बनाने की रणनीति के रूप में देखे जा सकते हैं। ट्रंप के इस रुख से वैश्विक बाजारों और अमेरिका-चीन संबंधों पर महत्वपूर्ण असर पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें
Donald Trump: ट्रंप की धमकी के बाद नरम पड़ा हमास, युद्धविराम पर बातचीत को तैयार