मस्क बोले-एक राष्ट्रपति सीढ़ी नहीं चढ़ पाता, दूसरा गोली खाकर भी लड़ रहा
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका में 1 महीने बाद होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले शनिवार को डोनाल्ड ट्रम्प एक बार फिर से पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली करने पहुंचे।
यह वही जगह है जहां 13 जुलाई को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला हुआ था। शनिवार की रैली में ट्रम्प के साथ टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क भी मौजूद थे।
13 जुलाई को हुआ था ट्रंप पर हमलाः
बुलेटप्रूफ स्क्रीन के पीछे खड़े होकर ट्रम्प ने अपने भाषण की शुरुआत वहीं से की, जहां 13 जुलाई को हमले के बाद वे रुके थे।
ट्रम्प ने कहा, “आज से ठीक 12 हफ्ते पहले, इसी जमीन पर एक हत्यारे ने मुझे शांत करने की कोशिश की थी। उस दिन 15 सेकेंड के लिए समय रुक गया था। लेकिन वह विलेन अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया।”
इसे भी पढ़ें