Trump’s masterstroke! : ट्रंप का मास्टरस्ट्रोक! सीरिया के साथ बढ़ाए हाथ, मिडिल ईस्ट में बदलेगा समीकरण [Trump’s masterstroke! Extends help to Syria, equation will change in Middle East]

0
12

Trump’s masterstroke! :

वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में एक चौंकाने वाला रणनीतिक मोड़ लेते हुए सीरिया पर लगी दशकों पुरानी आर्थिक पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर कर सीरिया को वैश्विक निवेश और व्यापार की मुख्यधारा में लाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इस फैसले से ईरान की क्षेत्रीय स्थिति कमजोर पड़ सकती है, जो मिडिल ईस्ट में अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश कर रहा है।

Trump’s masterstroke! :ट्रंप और सीरिया

यह फैसला ट्रंप और सीरिया के अंतरिम नेता अहमद अल-शरा की मई में सऊदी अरब में हुई मुलाकात के बाद आया है, जहां अमेरिका ने वादा किया था कि अगर सीरिया शांति की राह पर चलता है, तो उसे समर्थन मिलेगा। अब अमेरिका और यूरोपीय संघ दोनों ने सीरिया से अधिकांश पाबंदियां हटा दी हैं, जिससे देश को इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिस्टम से जुड़ने और पड़ोसी देशों से निवेश पाने का रास्ता मिल सकता है।

Trump’s masterstroke! :पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद

हालांकि, सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनके सहयोगियों पर ‘सीज़र एक्ट’ के तहत प्रतिबंध अब भी लागू रहेंगे। इन पर मानवाधिकार उल्लंघन और रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल जैसे गंभीर आरोप हैं। इसके अलावा आतंकी संगठनों और कैपटागॉन जैसी ड्रग्स की तस्करी से जुड़े तत्वों पर भी बैन बरकरार रहेगा। इस घटनाक्रम से ईरान के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि अमेरिका ने मिडिल ईस्ट में अब नया भरोसेमंद ठिकाना ढूंढ लिया है। जबकि अभी सीरिया और अमेरिका के बीच पूरी तरह सामान्य रिश्ते नहीं हुए हैं, यह शुरुआत ईरान को अलग-थलग करने की रणनीति का संकेत जरूर देती है।

इसे भी पढ़ें

ट्रंप vs मस्क: क्या एलन मस्क की कंपनियों की सब्सिडी अब खतरे में?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here