Stock market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाए रखने के बयान के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 400 अंकों की बढ़त के साथ खुला, जबकि निफ्टी 24,900 के पार पहुंचा। अडानी पोर्ट्स और एलएंडटी के शेयरों में 2% की तेजी आई। वहीं, रुपये में भी मजबूती दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 88.13 पर पहुंच गया।
वैश्विक बाजारों में भी तेजी का रुख रहा। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में दिखे। विशेषज्ञों के मुताबिक, ट्रंप और मोदी के बयानों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, लेकिन ठोस कदमों का इंतजार जरूरी है।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 81,036 पर, निफ्टी 24,832 के पार