यूरोप में अमेरिकी सेना की मौजूदगी भी याद दिलाई
वॉशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन से पहली बार बातचीत की है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच 7 नवंबर को फोन पर बात हुई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है।
इस मामले से परिचित लोगों ने बताया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन में शांति कायम करने को लेकर बातचीत की। ट्रम्प ने पुतिन को यूक्रेन जंग को और आगे न बढ़ाने की सलाह दी और उन्हें यूरोप में अमेरिकी सेना की मौजूदगी की भी याद दिलाई।
पुतिन ने ट्रंप को बधाई दीः
रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने ट्रंप को चुनावी जीत पर बधाई दी और कहा कि रूस, अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार है। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूरोप में शांति कायम रखने पर भी चर्चा की। हालांकि, न तो अमेरिका और न ही रूस ने इसकी पुष्टि की है।
ट्रंप पहले भी जंग खत्म करने के दावे करते रहे हैः
ट्रंप पहले भी यूक्रेन जंग को तुरंत खत्म करने को लेकर दावे करते रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कभी यह नहीं बताया कि वे इसे कैसे खत्म करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प ने संकेत दिया है कि वे जंग रोकने के लिए रूस के जीते इलाके उसी के पास रहने देना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने सुजैन विल्स को व्हाइट हाउस की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया