रूस बोला- नाटो देश वादा करें कि यूक्रेन को मेंबरशिप नहीं देंगे
वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यूक्रेन जंग खत्म करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे। अमेरिका ने रूस के सामने 30 दिन के सीजफायर का प्रस्ताव रखा है।
ट्रम्प ने मीडिया से कहा, ‘हम देखना चाहते हैं कि क्या हम जंग खत्म कर सकते हैं।’ सीजफायर से पहले रूस ने गारंटी मांगी है कि नाटो देश यूक्रेन को मेंबरशिप नहीं देंगे।
यूक्रेन 30 दिन के सीजफायर के लिए तैयार:
जंग में सीजफायर को लेकर 11 मार्च को सऊदी अरब में अमेरिका और यूक्रेन के प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी। इसमें यूक्रेन ने 30 दिन के सीजफायर पर सहमति जताई। हालांकि रूस किसी भी तरह के अस्थाई सीजफायर के लिए राजी नहीं है।
इसे भी पढ़ें
रूस में PM मोदी-पुतिन की मुलाकात, मोदी बोले- रूस-यूक्रेन जंग केवल बातचीत से रुकेगी