Trump reveals:
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक टैरिफ युद्ध के बीच एक बड़ा राजनीतिक बयान देकर सबको चौंका दिया है। अपने दूसरे कार्यकाल के केवल छह महीने के भीतर ही उन्होंने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को अपना MAGA (Make America Great Again) आंदोलन का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब ट्रंप ने दुनिया भर के देशों पर व्यापारिक प्रतिबंध और टैरिफ लगाने की नई मुहिम शुरू की है, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल मची हुई है। ट्रंप ने कहा कि जेडी वेंस इस समय उनके सबसे भरोसेमंद और सक्षम नेताओं में से एक हैं और वह संभवतः उनके आंदोलन को आगे ले जाने वाले सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री
ट्रंप ने साथ ही संकेत दिए कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी भविष्य में वेंस के साथ किसी न किसी रूप में जुड़े रह सकते हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे वेंस के साथ उपराष्ट्रपति पद के संभावित दावेदार हो सकते हैं। गौरतलब है कि वेंस और रुबियो पहले इसी पद के लिए ट्रंप के तहत प्रतिस्पर्धा कर चुके हैं, लेकिन अब दोनों मिलकर ट्रंप की नीतियों को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं।
जेडी वेंस
जेडी वेंस, जो पूर्व मरीन और ओहायो से सीनेटर रह चुके हैं, ट्रंप प्रशासन के दूसरे कार्यकाल में एक प्रभावशाली भूमिका निभा रहे हैं। ट्रंप ने इससे पहले कभी भी इतनी स्पष्ट रूप से किसी को अपना उत्तराधिकारी नहीं बताया था, लेकिन अब उन्होंने वेंस को “सबसे संभावित” विकल्प बताया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराधिकार पर चर्चा करना अभी जल्दबाज़ी होगी। ट्रंप के इस बयान ने अमेरिका की सियासत में नई बहस छेड़ दी है।
इसे भी पढ़ें
रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे घातक मिसाइल हमला, 41 की मौत, 180 घायल