कहा- पैदा होते ही US नागरिकता मिलने का अधिकार खत्म करूंगा
वाशिंगटन, एजेंसियां। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने एजेंडे का खुलासा किया। ट्रम्प ने कहा, ‘मैं पैदा होते ही अमेरिकी नागरिकता मिलने का अधिकार खत्म कर दूंगा। ये काम मैं अपने ऑफिस के पहले दिन ही करूंगा।’
अमेरिकी संविधान क्या कहता है:
अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन के मुताबिक जो भी बच्चा अमेरिका में पैदा होता है, उसे पैदा होते ही अमेरिका की नागरिकता मिल जाती है। भले ही उसके माता-पिता के पास किसी भी देश की नागरिकता हो। हालांकि, ट्रम्प को ये नियम बदलने के लिए कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें
ट्रम्प ने दी हमास को धमकी, कहा- 20 जनवरी तक बंधकों को रिहा करो, नहीं तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे