कहा- अमेरिकी विदेश मंत्री जल्द डिटेल देंगे
वाशिंगटन डीसी, एजेंसियां। यूक्रेन जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से 1 घंटे बात की। इसके बाद ट्रम्प ने सिर्फ इतना कहा-हम पूरी तरह से सही रास्ते पर हैं। मैं विदेश मंत्री मार्को रुबियो और NSA माइकल वाल्ट्ज से जल्द इस बातचीत की डिटेल सार्वजनिक करने के लिए कहूंगा।
एक दिन पहले ट्रम्प-पुतिन ने बात की थी:
18 मार्च को ट्रम्प ने यूक्रेन जंग रोकने को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को भी फोन किया था। इसके बाद पुतिन ने कहा था कि वो अगले 30 दिनों तक यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमला नहीं करेंगे। 19 मार्च को रूस और यूक्रेन के बीच 175-175 कैदियों की अदला-बदली हुई है।
इसे भी पढ़ें
वोलोदिमीर जेलेंस्की बोले- मोदी यूक्रेन-रूस जंग रुकवा सकते हैं