25% Tariff in India:
वॉशिंगटन, एजेंसियां। भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और रूस को डेड इकोनॉमी बताया। उन्होंने कहा- भारत और रूस अपनी अर्थव्यवस्था को साथ ले डूबें, मुझे क्या।
एक दिन पहले ट्रम्प ने 1 अगस्त 2025 से भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। अभी भारत पर अमेरिका का टैरिफ सामान के हिसाब से औसतन 10% के आसपास है।
डेड इकोनॉमी क्या होती हैः
डेड इकोनॉमी का मतलब है ऐसी अर्थव्यवस्था जो रुक गई हो या तेजी से गिर रही हो। इसमें व्यापार, निवेश, और विकास लगभग ठप हो जाते हैं, और लोग इसे “मरी हुई” अर्थव्यवस्था कहते हैं, क्योंकि इसमें हालात से उबरने की क्षमता नहीं रहती।
ट्रम्प को भारत-रूस व्यापार पर आपत्ति, 25% टैरिफ लगाने का ऐलान कियाः
डोनाल्ड ट्रम्प ने 30 जुलाई को ऐलान किया कि भारतीय सामानों पर अमेरिका में 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगेगा। उन्होंने रूस से व्यापार के चलते भारत पर पेनल्टी लगाने की बात भी कही। अपने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर उन्होंने यह बात लिखी।
भारत दोस्त, लेकिन कई सालों से कारोबार नहीं कियाः
ट्रम्प ने लिखा-भारत हमारा दोस्त है, लेकिन हमने पिछले कई सालों में उनके साथ ज्यादा कारोबार नहीं किया, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं। साथ ही, उनके पास गैर-आर्थिक व्यापारिक रुकावटें भी बहुत सख्त और परेशान करने वाली हैं। इसके अलावा, भारत हमेशा से अपनी ज्यादातर सैन्य चीजें रूस से खरीदता है और चीन के साथ रूस का सबसे बड़ा तेल खरीदार है। ये सब तब हो रहा है, जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में जंग बंद करे। ये सब ठीक नहीं है! इसलिए, भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ देना होगा और ऊपर बताई गई चीजों की वजह से पेनल्टी भी लगेगी। इस बात पर ध्यान देने के लिए शुक्रिया। मेक अमेरिका ग्रेट अगेन!
इसे भी पढ़ें