समर्थकों ने अगला राष्ट्रपति कहा
वॉशिंगटन डीसी, एजेंसियां। अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी ने सोमवार देर रात डोनाल्ड ट्रम्प को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया।
विस्कॉन्सिन के मिल्वॉकी शहर में हुए पार्टी कन्वेंशन में ट्रम्प को डेलिगेट्स के 2387 वोट मिले। उम्मीदवार चुने जाने के लिए उन्हें 1215 वोटों की जरूरत थी।
हमले के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर आये ट्रंप
13 जुलाई को पेन्सिल्वेनिया में हुए हमले के बाद यह पहला मौका था जब ट्रम्प सार्वजनिक मंच पर नजर आए।
उनके कान पर पट्टी बंधी थी। गोली लगने के 48 घंटे बाद पार्टी ने उन्हें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है।
समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत
सम्मेलन में ट्रम्प के पहुंचते ही समर्थकों ने ‘USA-USA‘ के नारे लगाए। साथ ही हवा में मुट्ठी लहराते हुए लोग ‘फाइट-फाइट’ कहते नजर आए।
दरअसल शनिवार को गोली लगने के बाद ट्रम्प ने हवा में मुट्ठी लहाकर फाइट-फाइट कहा था।
कन्वेंशन में ट्रम्प के साथ उनके बेटे एरिक और डोनाल्ड जूनियर भी मौजूद रहे। सम्मेलन खत्म होने के बाद जब ट्रम्प वहां से जाने लगे तो लोगों ने ‘वी लव ट्रम्प’ के नारे भी लगाए। इस दौरान कुछ समर्थकों की आंखें भी नम हो गईं।
इसे भी पढ़ें
Donald Trump Rally Shooting: हमले के बाद क्या कर रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप ? कहा- अब नही रूकूंगा