धनबाद। धनबाद के खनन टास्क फोर्स ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र से 25 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त किया है।
ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में सोमवार देर रात गोविंदपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चल रहा था।
इसी दौरान भारत पेट्रोलियम पंप के पास स्थित अपना ढाबा के पास ट्रक को पकड़ा गया। जांच के दौरान पता चला कि ट्रक में 25 टन कोयला बिना परिवहन चालान के लोड था।
ट्रक के साथ गिरफ्तार ड्राइवर सर्वेश यादव उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, वहीं खलासी पवन कुमार धनबाद का है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि कोयला कतरास क्षेत्र से अवैध खनन कर लाया गया था और पाल सिंह नाम के व्यक्ति ने कोयले को गोविंदपुर ले जाने का निर्देश दिया था।
पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।
इसे भी पढ़ें