कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक इदरीस अली का शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।
नेता ने बताया कि 73 वर्षीय अली कई बीमारियों से पीड़ित थे।
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के भगवानगोला से विधायक अली ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली।
पार्टी नेता ने बताया, ”इदरीस अली अस्वस्थ थे हालांकि वह कोविड-19 से ठीक हो चुके थे। हाल ही में उनकी सेहत बिगड़ गई थी और वह ठीक से चलने में भी असमर्थ थे।
उन्हें सांस लेने में गंभीर समस्या हुई, जिसके बाद 13 फरवरी को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।”
अली, राज्य विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में भी भाग नहीं ले सके थे। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से की और बाद में वह टीएमसी में शामिल हो गए थे।
अली, टीएमसी के टिकट पर 2014 में बशीरहाट लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए थे।
इसे भी पढ़ें