रांची। इंजोत डहर का चतुर्थ वार्षिक ‘प्रतिभाशाली आदिवासी छात्र सम्मान समारोह’ संत पॉल स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इसमें विभिन्न स्कूलों और जिलों के 103 छात्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईएएस सचिव वंदना डाडेल थी। इसके अलावा नवनियुक्त आईआरएस कु. स्नेहा पन्ना, रिटायर ग्रुप कैप्टन एलबर्ट बा, रिटायर चीफ जीएम आरबीआई अजय मिचयारी, ऊर्सलाइन स्कूल की प्रिंसिपल डॉ मेरी ग्रेस टोप्पो, संत ज़ेवियर के प्रिंसिपल डॉ नाबोर लकडा, अस्सिटेंट कमिश्नर जीएसटी अरसन जोजो, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन नें छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई दी एवं अच्छे भविष्य के लिए मार्गदर्शन और शुभकामनाएं दीं।
इंजोत डहर सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष चयनित आदिवासी छात्रों को सम्मानित कर अपनें देखरेख में आगे की शिक्षा हेतु आवश्यक मार्गदर्शन कर आवश्यकता अनुसार प्रायोजित किया जाता है।
इंजोत डहर का यह कार्यक्रम आईआरएस अतुल तिर्की की निगरानी एवं संयोजक जॉन डेनिस होरो के मार्गदर्शन में संस्था की अध्यक्षा अलका हेम्ब्रोम, सचिव डॉ देवनिस ख़ेस एवं सोसायटी के अन्य सदस्यों के संयुक्त प्रयास से सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।
इसे भी पढ़ें