संथालियों ने लिया प्रण, नहीं मनायेंगे खुशी और उत्सव
गिरिडीह। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर संथाल समुदाय नाराज है। इस गिरफ्तारी के विरोध में गिरिडीह के संथाल समाज ने बड़ा संकप्ल लिया है।
उन्होंने प्रण किया है कि जब तक हेमंत सोरेन रिहा नहीं होते, वे कोई खुशी नहीं मनायेंगे। इस दौरान वे कोई पर्व-त्योहार भी नहीं मनायेंगे। इस दौरान कोई सामूहिक उत्सव ऊी नहीं होगा।
इसे लेकर गिरिडीह के संथाल आदिवासी समाज ने बैठक की। इसमें कहा गया कि उनका यह निर्णय हेमंत सोरेन को हिम्मत देगा। इसके अलावा हर रविवार को सामूहिक उपवास रखा जाएगा।
उस दिन किसी के घर में चूल्हा नहीं जलेगा। हेमंत सोरेन की रिहाई तक प्रत्येक रविवार को नगाड़ा बजाया जाएगा और पूरे विधि विधान के साथ मांझी थान में पूजा-अर्चना की जाएगी।
गिरिडीह के आदिवासी समाज की बेंगाबाद प्रखंड स्तरीय बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में आदिवासी समाज को सम्मान राशि देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया गया और उनकी गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की गई।
इसे भी पढ़ें





