रांची। सिरमटोली सरना स्थल के सामने बनाये गये रैंप का लेकर आदिवासी संगठनों ने हरमू रोड़ से लेकर विधानसभा तक मानव श्रृंखला बनाकर शुक्रवार को विरोध दर्ज कराया।
लोगों ने कहा कि सिरमटोली सरला स्थल आदिवासियों का पवित्र स्थल है। यहां हर साल लाखों लोग सरहुल शोभायात्रा में शामिल होते हैं। लेकिन सरना स्थल के ठीके सामने राजेंद्र चौक सिरमटोली तक फ्लाईओवर बनायी गयी है और सिरमटोली सरना स्थल के सामने वाहने के आने जाने के लिए रैंप तैयार किया जा रहा है।
आदिवासी मूलवासी मंच के अध्यक्ष सूरज टोप्पो ने कहा कि सिरमटोली सरना स्थल के सामने बन रही रैंप को हटाने की मांग पिछले दो महीने से कर रह हैं। लेकिन सरकार आदिवासियों की बात नहीं सुन रही है।
उन्होंने कहा कि आदिवासियों के धार्मिक स्थल के सामने से रैंप हटाने के बजाय ओवरब्रिज को आगे बढ़ा दिया जाये, जिससे आदिवासियों की सरहुल यात्रा में कोई परेशानी नहीं हो। मौके पर बबलू मुंडा, अमित मुंडा, मोहन तिर्की, विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें
सरना धर्म कोड के लिए आदिवासी संगठनों की गोलबंदी के हैं बड़े मायने