Stock Market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को आईटी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। TCS, Infosys, Wipro, HCL Tech और Tech Mahindra जैसी प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स में 2 से 3 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई। इस तेजी ने सेंसेक्स और निफ्टी को भी मजबूती दी है। बीएसई सेंसेक्स लगभग 300 अंक चढ़ गया, वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स 25,000 के करीब पहुंच गया।
आईटी शेयरों में आई तेजी:
आईटी शेयरों में आई इस तेजी के पीछे अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का बड़ा संकेत जिम्मेदार है। अमेरिकी फेड प्रमुख द्वारा आगामी सितंबर में ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए गए हैं। इससे ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट बन गया है, खासकर भारत जैसे उभरते हुए बाजारों में। विशेषज्ञों का मानना है कि ब्याज दरों में कटौती से अमेरिका में निवेश करने वाले फंड्स भारत की ओर रुख कर सकते हैं, जिससे विदेशी निवेश में इजाफा होगा।
डॉ. विजय कुमार के अनुसार:
जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉ. विजय कुमार के अनुसार, “यूएस फेड के ब्याज दरों में कटौती के संकेत से भारतीय आईटी कंपनियों के लिए शानदार अवसर बन सकता है। चूंकि आईटी सेक्टर का बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार पर निर्भर करता है, इसलिए ऐसी खबरें सीधे तौर पर सकारात्मक असर डालती हैं।”
सिर्फ भारत ही नहीं, जापान और हांगकांग जैसे अन्य एशियाई बाजारों में भी सोमवार को अच्छी तेजी देखी गई। इस समय विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार में फिर से सक्रिय होते दिख रहे हैं, और इसका सबसे बड़ा फायदा फिलहाल आईटी सेक्टर को मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, निफ्टी लाल निशान में, भारती एयरटेल में बड़ी बढ़त