नयी दिल्ली, एजेंसियां : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में एक नयी पार्टी के लिए असीम संभावनाएं हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि लालू प्रसाद या नीतीश कुमार के नेतृत्व एवं लगभग समान विचारधारा वाले दलों के गठबंधन के 35 साल के शासन के बाद राज्य में ‘‘जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर’’ है।
किशोर की यह टिप्पणी तब आई है, जब उनके गृह राज्य बिहार में जारी उनकी ‘जन सुराज’ यात्रा अगले साल के उत्तरार्ध में विधानसभा चुनाव से पहले एक राजनीतिक दल के गठन के साथ समाप्त होने की उम्मीद है।
किशोर ने कहा कि एक बार दल का गठन होने पर हर चुनाव लड़ा जाएगा।
इसे भी पढ़ें
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 400 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ