Vande Bharat Express: जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस: 6 घंटे 35 मिनट में 441 किमी, आज से शुरू

Anjali Kumari
2 Min Read

Vande Bharat Express:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय रेलवे की आधुनिक और तेज़ ट्रेनों में से एक वंदे भारत एक्सप्रेस अब जमालपुर-हावड़ा रूट पर दौड़ेगी। 16 अगस्त से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन 441 किलोमीटर की यात्रा 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी और इस रूट पर सबसे तेज़ ट्रेन होगी।

रूट और टाइम टेबल:

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (नंबर 22310/22309) जमालपुर से हावड़ा के बीच संचालित होगी। ट्रेन आठ स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें भागलपुर, बराहाट, मंदर हिल, हंसडीहा, नोनियात, दुमका, रामपुरहाट और बोलपुर शांतिनिकेतन शामिल हैं। इस ट्रेन में कुल आठ कोच होंगे, जिसमें एक एग्जीक्युटिव चेयर कार (EC) और सात चेयर कार (CC) होंगे। इसमें 590 यात्री यात्रा कर सकेंगे, जिनमें 44 यात्री EC कोच और 546 यात्री CC कोच में बैठ सकेंगे।

टिकट बुकिंग:

यात्री IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, या स्टेशन के PRS काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस का यह नया रूट भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तार है। इसकी नियमित सेवा 17 अगस्त से शुरू होगी। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, जिससे यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।

इसे भी पढ़ें

Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, इंजन का शीशा टूटा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं