रांची। झारखंड में 1 अप्रैल से सफर महंगा हो गया है। टोल टैक्स में पांच से 20 रुपये तक की वृद्धि की गयी है। केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स बढ़ा दिया है।
वन-वे के लिए कई टोल प्लाजा में छोटे वाहनों पर टैक्स की बढ़ोतरी नहीं की गयी है, लेकिन उसी दिन वापसी पर पांच रुपये की वृद्धि की है।
पुनदाग टोल प्लाजा पर -कार, जीप, वैन व अन्य हल्के वाहनों के लिए 125 रुपये (पुरानी दर) चुकाने होंगे। रिटर्न ट्रिप के लिए 185 की जगह 190 रुपये लगेंगे।
- हल्के व्यावसायिक वाहनों को एक ट्रिप के लिए 200 रुपये की जगह 205 रुपये व 24 घंटे के अंदर रिटर्न ट्रिप के लिए 300 की जगह 305 रुपये देने होंगे।
- टू एक्सेल बस व ट्रक को एक ट्रिप के लिए 415 की जगह 425 व रिटर्न ट्रिप के लिए 625 की जगह 640 रुपये देने होंगे।
- थ्री एक्सेल व्यावसायिक वाहनों को एक ट्रिप के लिए 455 की जगह पर 465 व रिटर्न ट्रिप के लिए 680 की जगह पर 700 रुपये चुकाने होंगे।
निर्माण कार्य से जुड़े सिक्स एक्सेल वाहनों से एक ट्रिप के लिए 655 की जगह 670 व रिटर्न ट्रिप के लिए 980 की जगह 1005 रुपये देने होंगे।
सात व उससे अधिक एक्सेल वाहनों से एक ट्रिप के लिए 795 की जगह 815 व रिटर्न ट्रिप के लिए 1190 की जगह 1220 रुपये लिये जायेंगे।
वहीं, रांची-टाटा मार्ग स्थित बुंडू टोल प्लाजा में तीन से पांच प्रतिशत तक टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। छोटे वाहनों पर तीन फीसदी और बड़े वाहनों पर पांच फीसदी अधिक टैक्स लगेगा।
इसे भी पढ़ें