नीता अंबानी होंगी ज्वाइंट वेंचर की चेयरपर्सन
मुंबई, एजेंसियां। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (“आरआईएल”), वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (वायाकॉम 18) और द वॉल्ट डिज़नी कम्पनी (एनवाईएसई: डीआईएस) (डिज़्नी) ने गुरुवार को घोषणा की, कि वायाकॉम 18 के मीडिया और जियोसिनेमा व्यवसायों का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआईपीएल) में विलय पूरा हो गया है।
एनसीएलटी मुंबई, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और अन्य नियामक प्राधिकरणों द्वारा अनुमोदन के बाद यह घोषणा की गयी। इसके अलावा रिलायंस ने ज्वाइंट वेंचर में ₹ 11,500 करोड़ (~ यूएस $ 1.4 बिलियन) का निवेश किया है। ज्वाइंट वेंचर ने वायाकॉम 18 और आरआईएल को शेयर आवंटित कर दिये हैं।
ये होगा दोनों का शेयरः
इस लेन-देन में जेवी का मूल्य पोस्ट-मनी आधार पर ₹ 70,352 करोड़ (~यूएस $ 8.5 बिलियन) माना गया है। संयुक्त उद्यम पर आरआईएल का नियंत्रण रहेगा। इसमें आरआईएल का 16.34%, वायकॉम18 का 46.82% और डिज्नी का 36.84% हिस्सा होगा।
इसे भी पढ़ें
रिलायंस का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपए के पार, इतनी ऊंचाई पर पहुंचने वाली पहली कंपनी