Bhutan Two new Rail:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और भूटान के बीच ट्रेन चलेगी। केंद्र सरकार ने 4,033 करोड़ रुपये की लागत से दो बड़े रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद पहली बार ट्रेन सीधे भारत से भूटान तक जाएगी। इससे न केवल दोनों देशों के बीच संपर्क और व्यापारिक रिश्ते मजबूत होंगे, बल्कि पर्यटन और सीमा क्षेत्र के लोगों को भी बड़े अवसर मिलेंगे।
दो बड़ी रेल परियोजनाएः
- कोकराझार (असम) से गालेफू (भूटान)
लंबाई: 69 किलोमीटर
लागत: लगभग 3,456 करोड़ रुपये
अवधि: 4 साल में पूरा होने का लक्ष्य
गालेफू को एक “माइंडफुलनेस सिटी” के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे पर्यटन और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। - बनरहाट (पश्चिम बंगाल) से समत्से (भूटान)
लंबाई: 20 किलोमीटर
लागत: 577 करोड़ रुपये
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारत और भूटान के रिश्ते लगातार गहरे हो रहे हैं। भारत भूटान का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और भूटान के अंतरराष्ट्रीय व्यापार में भारतीय बंदरगाह अहम भूमिका निभाते हैं। गालेफू और समत्से जैसे शहर भविष्य में बड़े एक्सपोर्ट-इंपोर्ट हब बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
भारत ने भूटान को ग्यालसुंग परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त जारी की