Train derailed in Germany:
म्यूनिख, एजेंसियां। दक्षिणी जर्मनी में एक क्षेत्रीय यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं। आशंका है कि मृतकों के आंकड़े में बढ़ोत्तरी हो सकती है। घायलों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टरों से नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।
म्यूनिख से 158 किमी दूर हुआ हादसाः
स्थानीय पुलिस के मुताबिक म्यूनिख से 158 किलोमीटर (98 मील) पश्चिम में बाडेन-वुर्टेमबर्ग राज्य के रीडलिंगन के पास शाम करीब 6:10 बजे ये दुर्घटना हुई। ट्रेन सिग्मारिंगन से उल्म की ओर जा रही थी, जब इसके कम से कम दो डिब्बे जंगल वाले इलाके में पटरी से उतर गए। तेज बारिश और तूफान को हादसे की वजह माना जा रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी दुर्घटना के कारणों की जांच जारी होने की बात कही है।
कई डिब्बे पलट गयेः
रेल हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीरों में ट्रेन के कई डिब्बे पलटे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनसे बचावकर्मी यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इससे ये साफ है कि हादसा काफी भयावह था। अब तक तीन मौतों की पुष्टि अधिकारियों ने की है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कितने लोग घायल हैं।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली से दरभंगा जाने वाली ट्रेन हुई बेपटरी, यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी