Too Much with Kajol and Twinkle:
मुंबई, एजेंसियां। प्राइम वीडियो ने अपने नए अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल टॉक शो “टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल” का ट्रेलर 15 सितंबर को रिलीज कर दिया है। इस शो को बॉलीवुड की दो मशहूर और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट करेंगी। ट्रेलर में दर्शकों को कई बड़े सितारों की झलक देखने को मिली, जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के मजेदार किस्से शेयर करेंगे।
Too Much with Kajol and Twinkle: शो कॉफी विद करण जैसी फॉर्मेट में है
यह शो कॉफी विद करण जैसी फॉर्मेट में है, लेकिन इसमें सितारों की कहानियों पर ज्यादा खुलापन और मस्ती देखने को मिलेगी। ट्रेलर में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर, कृति सेनन, विक्की कौशल, गोविंदा, जाह्नवी कपूर और कई अन्य बड़े स्टार्स दिखाई दिए। सलमान और आमिर की भाई जैसी बॉन्डिंग, करण और जाह्नवी की नोकझोंक, आलिया और वरुण का करियर सफर, गोविंदा और चंकी पांडे की कॉमिक बातचीत जैसे पल दर्शकों को खूब एंटरटेन करेंगे।
प्राइम वीडियो ने शो को 25 सितंबर से भारत समेत 240 से ज्यादा देशों में स्ट्रीम करने का ऐलान किया है। शो का हर गुरुवार को नया एपिसोड रिलीज होगा। प्रोड्यूसर बनिजय एशिया का कहना है कि यह शो बिना स्क्रिप्ट और फिल्टर के पेश किया जाएगा, ताकि सितारे अपनी असली बातें और मजेदार किस्से दर्शकों के साथ साझा कर सकें।
Too Much with Kajol and Twinkle: काजोल और ट्विंकल
काजोल और ट्विंकल की यह जोड़ी बॉलीवुड में वर्षों से काम कर रही है और इस नए टॉक शो के जरिए वे सितारों के पीछे की कहानियों और उनके फन पहलुओं को सामने लाएंगी। शो के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है और फैंस इसे देखकर काफी उत्साहित हैं।
यह शो सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सितारों की असली दुनिया का मजेदार और इंस्पायरिंग अनुभव भी पेश करेगा।
इसे भी पढ़ें
Bigg Boss 19: अक्षय-अरशद के फनी अंदाज ने बिग बॉस 19 प्रतियोगियों को किया हैरान