सेंट्रल लाइब्रेरी में छज्जा गिरने से छात्र की मौत
रांची। मोराबादी स्थित रांची यूनिवर्सिटी के सेंट्रल लाइब्रेरी कैंपस में छज्जा टूटकर गिरने से एक स्टूडेंट की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल लाइब्रेरी के कैंपस में कई छात्र पढ़ने जाते हैं। इसी दौरान सीढ़ी के पास स्टूडेंट खड़े थे। तभी ऊपर से भवन का छज्जा गिर गया। इसकी चपेट में एक स्टूडेंट आ गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य छात्र उसे आनन-फानन में उठाकर रिम्स ले जा रहे पर रास्ते में उसकी मौत हो गई।
मरने वाले छात्र का नाम मंतोष बेदिया है। वह रामगढ़ जिले के भुरकुंडा कोलियरी इलाके का रहने वाला था। रांची में रहकर वो स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। सेंट्रल लाइब्रेरी में वह नियमित रूप से वह पढ़ाई करने आया करता था। उसकी मौत से नाराज छात्र सेंट्रल लाइब्रेरी के गेट पर सड़क जाम कर बैठे हुए हैं। मौके पर पुलिस भी मौजूद है। दोपहर तक छात्रों का आंदोलन जारी था। इस घटना से छात्रों में काफी आक्रोश है।
पुलिस छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है पर छात्र राज्य विश्वविद्यालय प्रबंधन को बुलाने पर अड़े हैं। छात्र सेंट्रल लाइब्रेरी भवन की जर्जर स्थिति पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। मौके पर मोराबादी टीओपी की पुलिस पहुंची है और आक्रोशित छात्रों को समझाने की कोशिश कर रही है।