रामगढ़। कुजू नया मोड़ पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें 3 युवकों की मौत की खबर है। बताया गया कि एनएच 33 पर, बाइक पर सवार 3 युवकों ने ट्रेलर में टक्कर मार दी। इसमें तीनों युवकों की मौत हो गयी। हादसे के बाद लोगों ने एनएच को जाम कर दिया।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर 3 युवक विपरीत दिशा से नया मोड़ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गए।
इस हादसे में घटनास्थल पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान इनकी भी मौत हो गयी।
इसे भी पढ़ें