रांची। 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। मतगणना रांची के पंडरा बाजार समिति प्रांगण में होगी। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट में कई बदलाव किए हैं ताकि भीड़ और ट्रैफिक जाम से बचा जा सके। साथ ही मतगणना स्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
पंडरा इलाके में रूट में बदलाव
पंडरा बाजार के आसपास 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। तिलता मोड़ और पिस्का मोड़ से आने वाले भारी वाहनों को रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा। पंडरा बाजार समिति के मुख्य गेट से 100 मीटर के दायरे में सड़क ब्लॉक कर दी जाएगी।
किन रूट्स पर रहेगा प्रतिबंध
- सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक तिलता चौक, पिस्का मोड़ और रिंग रोड पर छोटे मालवाहक वाहन, ई-रिक्शा और बसें नहीं चलेंगी।
- दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक रांची शहर में सभी छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- रातू के तिलता मोड़ से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाले भारी वाहनों को दलादिली और कांके की तरफ मोड़ा जाएगा।
- न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ होते हुए रातू की ओर जाने वाले वाहनों को कटहल मोड़ की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
जुलूस के दौरान सावधानी
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि विजय जुलूस के समय कुछ रास्तों को अल्प समय के लिए बंद या डायवर्ट किया जा सकता है। ऐसे में जरूरी हो तो ही घर से निकलें और रूट चार्ट देखकर सफर करें।
इसे भी पढ़ें