रांची। फ्लाईओवर निर्माण कार्य के लिए कचहरी चौक के पास रोड ब्लॉक किए जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने आज से रूट में बदलाव किया है। कचहरी चौक से नागाबाबा खटाल की ओर आने-जाने वाले रास्ते को 15 दिनों के लिए वन-वे किया गया है। नागाबाबा खटाल से कचहरी की ओर आने वाले वाहन सवार कोर्ट व रजिस्ट्री ऑफिस के सामने वाले रास्ते से होते हुए अपने गंतब्य तक जा सकेंगे। वहीं कहचरी से नागाबाबा खटाल की ओर जाने वाले वाहन सवार को रेडियम रोड से कांके रोड के रास्ते से जाना होगा।
इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। बताते चलें कि कचहरी चौक के पास नागाबाबा खटाल की ओर जाने वाले रास्ते में फ्लाईओवर निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। कार्य में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए रोड को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। ऐसे में वाहन सवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है।
इसे भी पढ़ें
सिरम टोली फ्लाईओवर रैंप हटाने को लेकर आदिवासी समाज ने 22 मार्च को बुलाया बंद