रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च को धनबाद आ रहे हैं। इस दौरान पीएम झारखंड को कई सौगात देंगे।
सबसे पहले प्रधानमंत्री सिंदरी फर्टिलाइजर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह नई रेल लाइन की भी सौगात राज्य को देंगे।
1 मार्च को देवघर से गोड्डा को सीधे जोड़ने वाली मोहनपुर हंसडीहा नई रेललाइन का उद्धाटन और देवघर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस की शुरुआत प्रधानमंत्री मोहनपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
गोड्डा से देवघर जो पहली ट्रेन चलेगी वह देवघर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक एक्सप्रेस है। यह ट्रेन देवघर से मोहनपुर, हंसडीहा, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया और कटिहार होकर चलेगी।
इस रूट से ट्रेन का परिचालन होने से देवघर, दुमका व गोड्डा जिले के रेल यात्रियों को सीधे सुविधा मिल जायेगी।
वहीं दूसरी ओर गोड्डा-देवघर नए रेलखंड में हंसडीहा से मोहनपुर तक लगभग 38 किलोमीटर नई रेलवे लाइन बिछाई गई है।
इसी माह से गोड्डा देवघर के बीच भी लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा। इस रेलखंड के जुड़ने से आने वाले समय में गोड्डा से और अधिक ट्रेन चलेगी। वहीं गोड्डा सीधे पटना-कियुल हावड़ा मेन लाइन से जुड़ जाएगा।
इसे भी पढ़ें