Toll tax:
नगड़ी। नगड़ी प्रखंड क्षेत्र में स्थित पतरा चोली के समीप स्थित टोल प्लाजा में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। यहा एक स्कूल के बस ड्राइवर ने बताया कि उसकी बस आज सुबह से ही स्कूल परिसर में खड़ी है, फिर भी उसका टोल टैक्स कट गया है। आज सुबह बेड़ों से डब्लू जॉन मल्टी परपस बोर्डिंग स्कूल की बस छात्रों को लेकर नगड़ी स्थित स्कूल पहुंची। इसके बाद से स्कूल कैंपस में ही खड़ी है।
स्कूल के कैंपस में खड़ी बस का अचानक बिना टोल नाका पर किए हुए टैक्स कट गया। पैसे कटने का एसएमएस भी आ गया। जबकि गाड़ी अभी बेड़ों की ओर गई भी नहीं है। यही बात बस के मालिक हैं और वाहन चालक चालक को परेशान कर रही है कि स्कूल कैंपस में खड़ी बस का टोल टैक्स कैसे कट गया।
इसे भी पढ़ें
Toll Tax: NHAI पर दोपहिया वाहनों से टोल टैक्स की खबर गलत, नितिन गडकरी ने किया खंडन