Workers will protest:
रांची। Hec सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार बिहार, झारखंड के प्रभारी राजेश सिंह को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर राजेश सिंह ने कहा कि किसी भी दोषी अधिकारी को छोड़ा जाएगा। इस मामले को Jhalsa में ले जाया जायेगा। मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि रंजन मिश्रा ने कहा कि मजदूरों का मामला बहुत ही गंभीर है। जमीन हमारा राज तुम्हार नहीं चलेगा।
जिस प्रकार प्रबंधक मजदूरों को क्वार्टर खाली का जो आदेश दिया है वो गलत है। मौके पर Nsui के नेता रोहित पांडेय ने कहा कि 21 जुलाई को है Hec हैडक्वाटर के सामने कामगार अपनी मांगों को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे। मौके पर उपस्थित कामगार मनोज पाठक, वाई त्रिपाठी,प्रमोद कुमार ,रन्थो लोहरा, बोधराज इत्यादि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें