Bihar Chunav 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज (शुक्रवार, 18 अक्टूबर) समाप्त हो जाएगी। पहले चरण में कुल 121 सीटों पर मतदान होना है। नामांकन की अंतिम तिथि आज शाम तक है, इसके बाद 19 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 20 अक्टूबर नाम वापसी की आखिरी तिथि निर्धारित है। पहले चरण में मतदान 6 नवंबर, दूसरे चरण में 11 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर को होगी।
खेसारी लाल यादव आज करेंगे नामांकन:
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव आज छपरा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की थी। राजद प्रमुख तेजस्वी यादव ने उन्हें तुरंत ही छपरा विधानसभा सीट से टिकट दिया, जहां पहले चरण में मतदान होना है। सोशल मीडिया पर खेसारी ने लिखा, “मैं जनता का बेटा हूं, खेत-खलिहान का लाल हूं, और हर तबके की आवाज हूं।”
NDA और कांग्रेस के भी बड़े नेता मैदान में:
एनडीए की ओर से बांका की चार सीटों पर आज प्रत्याशी नामांकन करेंगे भाजपा से रामनारायण मंडल, कटोरिया से पुरनलाल टूडू, बेलहर से मनोज यादव (जदयू) और अमरपुर से जयंत राज। वहीं, कांग्रेस ने भागलपुर सीट से एक बार फिर अजित शर्मा पर भरोसा जताया है। वे 18 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे, जिसमें उनकी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा भी मौजूद रहेंगी।
नामांकन में दिखेगी स्टार पावर:
पहले चरण में कई चर्चित चेहरे पर्चा भरने वाले हैं। बीजेपी की लोक गायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर से, जदयू के चेतन आनंद नवीनगर से और बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार यादव राघोपुर से नामांकन करेंगे।भव्य नामांकन रैलियों में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है।बिहार की चुनावी जंग में आज का दिन बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि कई बड़े नाम औपचारिक रूप से राजनीतिक रणभूमि में उतरने जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
Bihar Election 2025: दिलीप जायसवाल ने मुकेश सहनी के लिए जताई सहानुभूति, महागठबंधन पर किया हमला