22 मार्च को BCCI बैठक में होंगे कई बड़े फैसले
मुंबई, एजेंसियां। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के आगाज से पहले BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक 22 मार्च को होने वाली है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है। इस बैठक में तंबाकू और शराब उत्पादों के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों पर चर्चा होगी। जिससे आईपीएल की प्रायोजन नीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
स्वास्थय मंत्रालय BCCI से नाराजः
दरअसल तंबाकू को क्रिकेट स्टेडियम में प्रचार प्रसार और उसकी लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर स्वास्थय मंत्रालय BCCI से नाराज है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने BCCI को स्पष्ट निर्देश दिया है कि क्रिकेट स्टेडियम और लाइव प्रसारण के दौरान तंबाकू व शराब उत्पादों से जुड़े विज्ञापन पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाए।
मंत्रालय ने यह भी कहा है कि क्रिकेटर्स को इन उत्पादों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन करने से रोका जाए। इस महीने की शुरूआत में स्वास्थ्य मंत्रालय ने BCCI से IPL के दौरान सभी तरह के तंबाकू और शराब के प्रचार पर रोक लगाने के लिए कहा था। बैठक में तंबाकू और क्रिप्टो करेंसी से जुड़े स्पॉन्सर भी शामिल होंगे। इस मुद्दे पर विशेष रूप से चर्चा होगी।
क्रिकेटर से अभिनेता तक करते हैं प्रचारः
क्रिकेटर से लेकर अभिनेता तक तंबाकू या जुआ से संबंधित ब्रांडस का जोर-सोर से प्रचार करते नजर आतें हैं। इन ब्रांडस का प्रभाव क्रिकेट जगत पर देखने को मिल रहा है। इन्हीं ब्रांडस को प्रमोट कर BCCI अपने आमदनी का एक बहुत बड़ा हिस्सा बनाता है। इसलिए बीसीसीआई के लिए यह फैसला आसान नहीं होगा, क्योंकि कई प्रमुख तंबाकू और शराब ब्रांड्स लंबे समय से क्रिकेट में प्रायोजन के रूप में जुड़े रहे हैं। इसके अलावा, बोर्ड क्रिप्टो करेंसी ब्रांडों से संभावित प्रायोजन पर भी चर्चा करेगा।
2025 महिला विश्व कप की मेजबानी पर होगी चर्चाः
बैठक में भारत में आयोजित होने वाले 2025 महिला वनडे विश्व कप को लेकर भी अहम चर्चा होगी। यह 2013 के बाद भारत में होने वाला पहला महिला क्रिकेट विश्व कप होगा। इसे यादगार बनाने के लिए BCCI कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसके लिए स्थानीय आयोजन समिति (LOC) के गठन और आयोजन स्थलों के अंतिम चयन पर विचार किया जाएगा।
तय होगा घरेलू क्रिकेट मुकाबलों का शेड्यूलः
BCCI परिषद की बैठक में घरेलू क्रिकेट के नए प्रारूप और आगामी अंतर्राष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम पर भी चर्चा होगी। 2024-25 सीजन में रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की संरचना पर विचार होगा। इसके अलावा, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज के वेन्यू भी इस बैठक में तय किए जाएंगे। भारत का अंतरराष्ट्रीय सीजन इंग्लैंड दौरे के बाद शुरू होगा, जहां टीम जून से अगस्त तक पांच टेस्ट मैच खेलेगी।
इसे भी पढ़ें