कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल के बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद की चुनाव प्रचार के कारण तबीयत बिगड़ गई है।
उन्हें दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में जांच पड़ताल के बाद घर पर ही रेस्ट लेने की सलाह दी गई है।
कीर्ति आजाद की बिगड़ी तबीयत के कारण बुधवार को कीर्ति आजाद के कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है।
मुख्यत आज रामनवमी को लेकर कई शोभायात्रा में तृणमूल कांग्रेस के प्रार्थी के शामिल होने की बात थी, लेकिन तेज बुखार और सर्दी खासी होने के कारण कीर्ति आजाद इन कार्यक्रमों में शामिल नही हो पाएंगे।
बता दें कि आज रामनवमी पर कई शोभायात्राएं निकाली जा रही है। हालांकि तबीयत खराब होने की वजह से कीर्ति आजाद उसका हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
आज सुबह बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष ने कीर्ति आजाद की बिगड़ी तबीयत पर कहा की ’वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो ,ताकि लड़ाई निष्पक्ष हो।
बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में लगातार चुनाव प्रचार के कारण ही कीर्ति आजाद की तबीयत बिगड़ी है।
उनके नजदीकी बता रहे हैं कि एक दो दिन में ही कीर्ति आजाद स्वस्थ हो जायेंगे। तृणमूल के नेता संजय झा ने बताया कि कीर्ति आजाद की तबीयत खराब है।
लेकिन इसके बावजूद वह दस मिनट के लिए पानागढ़ हनुमान मंदिर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान और आदि कार्यक्रम हेतु अपनी पत्नी के साथ पानागढ़ पहुंचेंगे।
उनकी पत्नी भी व्हील चेयर पर ही है लेकिन अपने समाज के लिए वे आयेंगे।
इसे भी पढ़ें
झुलसा रही गर्मी, कई जिलों में पारा 40 के पार, हीटवेब को लेकर रेड अलर्ट