जांच की निगरानी CBI डायरेक्टर करेंगे
अमरावती, एजेंसियां। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने स्वतंत्र जांच के लिए SIT बनाने का आदेश दिया है।
इस कमेटी में CBI और राज्य पुलिस के 2-2 और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) का एक अधिकारी रहेगा। जांच की निगरानी CBI डायरेक्टर करेंगे।
CM नायडू ने लैब रिपोर्ट सार्वजनिक की, विवाद बढ़ा:
CM नायडू ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि पूर्व जगन सरकार में तिरुपति मंदिर के लड्डू में इस्तेमाल होने वाले घी में जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल मिलाया गया था। जुलाई में सामने आई रिपोर्ट में लड्डुओं में चर्बी की पुष्टि हो गई थी।
हालांकि, TDP ने दो महीने बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की। राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए 22 सितंबर को SIT भी बनाई, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचने के बाद 1 अक्टूबर को SIT जांच रोक दी गई।
इसे भी पढ़ें
तिरुपति लड्डू विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने SIT जांच का दिया निर्देश