Tirupati:
अमरावती, एजेंसियां। गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर थोटा ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एसवी प्राणदान ट्रस्ट को 1 करोड़ रुपये का बड़ा दान दिया है। यह चेक उन्होंने तिरुमाला में टीटीडी के चेयरमैन बीआर नायडू को सौंपा। मंदिर समिति ने चंद्रशेखर के इस दान की खुलकर सराहना की है। चंद्रशेखर थोटा पहले भी कई बार तिरुमाला दर्शन के लिए आए हैं और मंदिर को विभिन्न प्रकार के दान कर चुके हैं, लेकिन इतनी बड़ी राशि पहली बार दी गई है, जिससे यह खबर तेजी से चर्चा में आ गई है।
Tirupati:तिरुपति मंदिर ट्रस्ट
तिरुपति मंदिर ट्रस्ट भारत का सबसे अमीर मंदिर ट्रस्ट माना जाता है। साल 2024 में इसकी बैंक एफडी 13,287 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जिसमें सबसे बड़ी एफडी 1,161 करोड़ रुपये की थी। पिछले 12 सालों से यह ट्रस्ट हर साल 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बैंक में जमा कर रहा है। इसके अलावा, तिरुमाला मंदिर को हर साल लगभग एक टन सोना भी दान के रूप में प्राप्त होता है, जो इसे विश्व का सबसे समृद्ध धार्मिक ट्रस्ट बनाता है।
तिरुपति देवस्थानम आंध्र प्रदेश के सेशाचलम पर्वत पर स्थित है और यहाँ भगवान वेंकटेश्वर का प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण राजा तोंडमन ने करवाया था, जबकि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 11वीं सदी में महान संत रामानुजाचार्य ने की थी। यह तीर्थस्थल देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।
इसे भी पढ़ें