मस्क-नेतन्याहू को पीछे छोड़ जगह पाई
वाशिंगटन, एजेंसियां। टाइम मैगजीन ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 2024 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर चुना। ट्रम्प को 2016 में ये सम्मान मिल चुका है।
पर्सन ऑफ द ईयर बनने के बाद अब ट्रम्प न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के ट्रेडिंग डे की शुरुआती बेल बजाएंगे। इस साल खिताब के लिए ट्रम्प, कमला हैरिस, इलॉन मस्क, बेंजामिन नेतन्याहू और वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन के बीच मुकाबला था।
गांधी इकलौते भारतीय जिन्हें कवर पर जगह दी गई:
साल 1930 में टाइम मैगजीन ने महात्मा गांधी को पर्सन ऑफ द ईयर चुना था। वे मैगजीन के कवर पर जगह पाने वाले इकलौते भारतीय हैं।
इसे भी पढ़ेः
टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली हस्तियों में आलिया समेत 5 भारतीय