Soha Ali Khan:
मुंबई, एजेंसियां। आजकल कई महिलाएं अपने करियर और लाइफस्टाइल पर ध्यान देने के कारण मदरहुड को देर से प्लान करती हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि एग फ्रीज करवाने की सही उम्र क्या है और इसे कितने साल तक कराया जा सकता है।
एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने पॉडकास्ट में कहा:
एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट “All About Her” में बताया कि जब वह 35 साल की उम्र में एग फ्रीज कराने डॉक्टर के पास गईं, तो डॉक्टर ने कहा, “तुम बहुत बूढ़ी हो चुकी हो। तुम्हारी ओवरीज, तुम्हारा चेहरा नहीं देखतीं।” सोहा के मुताबिक, लोग उन्हें उस उम्र में जवान मानते थे, लेकिन मेडिकल साइंस के हिसाब से उनकी फर्टिलिटी तेजी से घट रही थी।
फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. अंजलि खडसे के अनुसार:
फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ. अंजलि खडसे के अनुसार, 28 से 34 साल की उम्र में एग फ्रीज कराना सबसे सही माना जाता है। इस उम्र में महिला के अंडाणु (एग्स) की क्वालिटी और मात्रा दोनों अच्छी होती हैं। 35 के बाद एग्स की क्वालिटी और संख्या दोनों में कमी आने लगती है। हालांकि, आधुनिक मेडिकल तकनीक की मदद से महिलाएं 40 साल तक भी एग फ्रीज करा सकती हैं, लेकिन सफलता की संभावना कम हो जाती है।40 साल के बाद एग्स की क्वालिटी कमजोर हो जाती है, जिससे प्रेग्नेंसी की संभावना काफी कम हो जाती है। इसलिए डॉक्टर हमेशा समय रहते मदरहुड प्लान करने की सलाह देते हैं।
इस बातचीत में सनी लियोनी ने भी हिस्सा लिया, जिन्होंने बताया कि उन्होंने खुद कंसीव नहीं किया और सरोगेसी के जरिए मां बनीं। साथ ही उन्होंने बेटी निशा को गोद भी लिया है।
सोहा अली खान का यह अनुभव:
सोहा अली खान का यह अनुभव उन सभी महिलाओं के लिए सीख है, जो अपने करियर या पर्सनल कारणों से मदरहुड को टालना चाहती हैं। चेहरे की जवानी और ओवरीज की उम्र में फर्क होता है। इसलिए सही उम्र में एग फ्रीज करवा लेना बेहतर होता है ताकि बाद में मातृत्व का सपना पूरा हो सके।
इसे भी पढ़ें
Do You Wanna Partner: करण जौहर ने की नई सीरीज की घोषणा, तमन्ना और डायना पेंटी निभाएंगी प्रमुख भूमिका