देहरादुन, एजेंसियां। इस सीजन में चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 15 अक्टूबर को 41 लाख का आंकड़ा पार कर गई।
चारधाम यात्रा प्रबंधन और नियंत्रण संगठन ने कहा कि इस साल अब तक कुल 41,13081 तीर्थयात्री चारधाम मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं, जिनमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल हैं।
चारधाम यात्रा अब अंतिम चरण में:
3 नवंबर को केदारनाथ और यमुनोत्री, 2 नवंबर को गंगोत्री और 17 नवंबर को बद्रीनाथ के कपाट बंद होने की घोषणा के साथ ही चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें
चारधाम मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में मोबाइल पर प्रतिबंध