नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने रविवार को आरोप लगाया कि तिहाड़ प्रशासन ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से मधुमेह रोग विशेषज्ञ भेजने का अनुरोध किया है, जबकि उसने जेल में बंद मधुमेह से पीड़ित कैदियों के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं होने का पूर्व में दावा किया था।
भारद्वाज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”कल (20 अप्रैल) महानिदेशक (जेल) ने एम्स को पत्र लिखकर एक मधुमेह रोग विशेषज्ञ को तिहाड़ में तैनात करने का अनुरोध किया है।
केजरीवाल पिछले 20 दिनों से तिहाड़ में बंद हैं और अब वह चिकित्सक की मांग कर रहे हैं।”
इसे भी पढ़ें
पाक अदालत ने इमरान खान, पत्नी बुशरा की स्वास्थ्य जांच के आदेश दिए